समर कैंप का जमकर आनंद ले रहे बच्चे, खेल-खेल में सीख रहे गतिविधियां

समर कैंप का जमकर आनंद ले रहे बच्चे, खेल-खेल में सीख रहे गतिविधियां

एचपी इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का दूसरा दिन 

बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सनशाइन रीसैस समर कैंप 2025 के दूसरे दिन विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण माहौल और रचनात्मक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बच्चों ने सोमवार को जुम्बा, योग, ध्यान, वैदिक गणित, भावात्मक चित्रण, कुकिंग विदआउट फायर, और मूवी डे जैसी अनेक गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।


------

जुम्बा सेशन में लिया फिटनेस का आनंद

बदायूं। प्रातःकाल का शुभारंभ ऊर्जावान जुम्बा सेशन से हुआ जिसमें छात्रों ने म्यूजिक की लय पर थिरकते हुए फिटनेस का आनंद लिया। इसके पश्चात आयोजित योग एवं ध्यान सत्र में प्रशिक्षकों ने बच्चों को मानसिक शांति, एकाग्रता और अनुशासन का महत्व समझाया।

--------

वैदिक सत्र में सिखाए गणित के सूत्र

बदायूं। वैदिक गणित सत्र में बच्चों को गणना के पारंपरिक और तेज़ तरीकों से अवगत कराया गया। भावात्मक चित्रण में छात्रों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया। छात्रों ने कुकिंग विद आउट फायर में हिस्सा लेकर स्वादिष्ट और पोषक व्यंजन बनाना सीखा। 


छोटे बच्चों के लिए ‘मूवी डे’ 

बदायूं। कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से ‘मूवी डे’ का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने वाली बाल-फिल्में दिखाई गईं।

--------

बोले-प्रबंधन के लोग

''हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयास करना है। सनशाइन रीसैस समर कैंप, छात्रों को रचनात्मकता, अनुशासन और आत्म-विश्वास जैसे गुणों से सशक्त बनाता है।''

शिवम पटेल, प्रबंध निदेशक

---------

''इस कैंप के माध्यम से हम बच्चों को एक ऐसा मंच देना चाहते हैं जहां वे अपनी प्रतिभाओं को पहचानें और उन्हें आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करें। हम चाहते हैं कि हर बच्चा सीखते हुए खुश और आत्मनिर्भर महसूस करे।''

सेजल पटेल, निदेशिका

---------

''हमने समर कैंप की गतिविधियों को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि हर बच्चा अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार कुछ नया सीखे। यह समर कैंप बच्चों के लिए सीखने का, आनंद लेने का और खुद को समझने का सुनहरा अवसर है।''

संदीप पांडे, प्रधानाचार्य

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    Bjp matlov kuchh bho

    quoto
  • user by Anonymous

    आपकी सेवा... समर्पण,.. ईश्वर कृपा..

    quoto
  • user by Anonymous

    किसानों का भुगतान होना चाहिए

    quoto