बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा का कहना है कि आजम खां की मदद के नाम पर समाजवादी पार्टी केवल दिखावा कर रही है। मुसलमानों को गुमराह करने के लिए केवल सोशल मीडिया पर मदद के दिखावे के बयान जारी किए जा रहे हैं। जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम आजम खां की मदद के लिए समाजवादी पार्टी ने नही उठाया।
मंगलवार को मीडिया को जारी एक बयान में आबिद ने कहा कि आज आजम खां व उनके परिवार का जो हाल है, उसकी बहुत हद तक जिम्मेदार समाजवादी पार्टी भी है। क्योंकि समाजवादी पार्टी मजबूत मुस्लिम लीडर को एक-एक करके खत्म कर रही है। जब से आजम खां व उनका परिवार जेल गया है, समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता उनसे या उनके परिवार से मिलने तक नहीं गया।
-------------
'जल्द ही मीडिया के सामने रखूंगा आजम के लिए सपा का चेहरा'
- आबिद रजा ने कहा कि आजम खां के प्रति पार्टी द्वारा फर्जी दिखावे का सच उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी का आजम खान के लिए असली चेहरा मीडिया के माध्यम से जनता को वह जरूर बताएंगे। उस दिन मुसलमानों को समाजवादी पार्टी का आइना नजर आएगा।
------------
दबाव बनाकर अपने पक्ष में बयान जारी कराती है सपा
- आबिद ने यह भी कहा कि चूंकि आजम खां और उनका पूरा परिवार जेल में है, इसलिए समाजवादी पार्टी आजम खान पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में बयान जारी कराती है। 2017 में समाजवादी पार्टी ने अपने पोस्टर से आजम खां का फोटो गायब कर दिया था। आजम खां के साथ पार्टी का रवैया यह है कि ‘‘जबरा मारे रोने न दें।‘‘
----------
सपा के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
- सपा हमेशा से एमवाई यानी यादव मुस्लिम फैक्टर पर चुनाव लड़ती रही है और उसे इसका लाभ भी मिला है लेकिन इस बार आबिद रजा और सलीम शेरवानी की जुगलबंदी इसमें नुकसान पहुंचा सकती है। आबिद रजा की मुस्लिमों पर अच्छी पकड़ है, साथ ही निकाय चुनाव के बाद उनकी छवि धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में भी बनी है, ऐसे में उनकी बगावत सपा को भारी पड़ सकती है।