संसद में उठाई है बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की मांगः आदित्य

संसद में उठाई है बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की मांगः आदित्य

बदायूं। बिसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा सैदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में नवनिर्वाचत सांसद आदित्य यादव के कस्बा में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ पूर्व मंत्री आबिद रजा का जनता तथा कायक्रम संयोजक अनवर अली खां ने स्वागत किया। 

संयोजक अनवर अली खां ने मुख्य अतिथि आदित्य यादव व विशिष्ट अतिथि आबिद रजा को चांदी का मुकुट तथा समर्थकों ने फूलमाला पहनाई। इस मौके पर सांसद ने कहा कि आप लोगों ने मुझे सांसद बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जिस उम्मीद से आपने मुझे सांसद चुना है मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। कहा कि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने मुझसे बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चलवाने की मांग रखी थी, उस मांग को मैंने संसद में उठाया है। मैं वादा करता हूं कि जब तक बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चालू नही होती है तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा और रेलमंत्री को याद दिलाता रहूंगा। 

------------

2027 में अखिलेश यादव को बनाना है मुख्यमंत्रीः आबिद

बदायूं। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सैदपुर व आसपास की जनता और अनवर अली खां का धन्यवाद किया। कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में आपके वोट और आपकी दुआ दोनों कामयाब हुई और इसी का नतीज़ा है, कि आज आदित्य यादव सांसद बनकर आपके सामने बैठे है। उन्होंने कहा कि हमने अभी आधी लड़ाई जीती है। 2027 में पूरी लड़ाई जीतकर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।

स्वागत समारोह में पूर्व नगर अध्यक्ष बिसौली शहनवाज, नगर अध्यक्ष वाजिद खां पूर्व चेयरमैन उमर कुरैशी, वसीम, महेंद्र प्रताप सिंह, राजेश प्रजापति, अवधेश यादव, मुस्तफा, बाबू खां, इशरत खां, शब्बन, असलम अली खां, सज्जन खां, एतरामउद्दीन खां, सतीश मौर्य, अकरम खां, इरशाद खां, दिलशाद खां, परवेज अली खां आदि लोग मौजूद रहे।

----------

हिंदू बहन से राखी बंधवाकर पेश की सौहार्द की मिसाल

बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने रक्षाबंधन के मौके पर हिंदू बहन से राखी बंधवाकर सौहार्द की मिसाल पेश की। सीमा यादव ने पूर्व मंत्री को राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी भी धर्म में बैर और भेदभाव की जगह नहीं है। हम सभी को मिलजुलकर प्रेम के साथ रहना चाहिए। 


Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    Gundda raj

    quoto
  • user by Anonymous

    मरीज की बदहाली डॉक्टरों की कमियां दवा की कमी के लिए भाजपा जिम्मेदार

    quoto
  • user by Anonymous

    जनता की समस्याओं का समाधान में भाजपा सरकार फेल

    quoto