बदायूं। बाबा काॅलोनी में हुए दो बच्चों के हत्याकांड के मामले में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा किया लेकिन उसके बाद भी कई सवाल अनसुलझे रह गए। एसएसपी के अनुसार, जावेद से पूछताछ में पता चला कि साजिद मानसिक रूप से परेशान रहता था। कई बार आक्रामक हो जाता था, जिसके लिए उसका इलाज भी परिवार वालों ने कराया था। एक बार उसने खुद पर ही अटैक कर लिया था। बताते हैं कि वह उसका वैवाहिक जीवन भी सही नहीं चल रहा था। करीब तीन-चार साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके कोई बच्चा भी नहीं हो पाया था। उसके बच्चे पेट में ही खराब हो जाते थे। इससे वह काफी परेशान रहता था। पूछताछ में जावेद ने बताया कि घटना के वक्त केवल साजिद ही अंदर गया था जबकि वह बाहर खड़ा था।
-----
हत्या का मकसद अभी क्लीयर नहीं
बदायूं। एसएसपी ने जावेद के पकड़े जाने के बाद घटना का खुलासा तो कर दिया लेकिन सही मायनों में गौर करें तो साजिद के मानसिक तौर पर कभी कभी हिंसक हो जाने की बात के अलावा इतना तो लोगों को पता ही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या आखिर की क्यों गई।
-----
इन सवालों के जवाब जनता के मन में
- पुलिस के अनुसार, साजिद कभी-कभी हिंसक हो जाता था लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ कि उस दिन ऐसा क्या हुआ जो साजिद एकाएक यह कदम उठा बैठा ?
- जावेद के अनुसार, उसने साजिद के हाथ में चाकू देखकर पूछा था। तो क्या यह साजिद की सोची समझी साजिश थी, जिसके लिए वह चाकू खरीदकर लाया था। क्या साजिद द्वारा किया गया यह प्रीप्लांड मर्डर था।
- बकौल जावेद, घटना के समय वह बाहर था और उसे कुछ नहीं पता था तो जावेद को क्या कहकर साजिद अपने साथ ले गया था।
- आमने-सामने होने के कारण उसके बच्चों के परिवार वालों से मधुर संबंध थे तो क्या बात रही जो हत्या करते समय इतनी वहशत दिखाई गई।
- परिजनों के अनुसार, साजिद को उन्होंने बंद कर दिया था और वे चीखते हुए बाहर आए थे। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को दिया था। यदि लोगों की बात सच मान लें तो क्या पुलिस ने साजिद से पूछताछ की थी। हालांकि पुलिस के अनुसार, साजिद को उन्होंने शेखूपुर में मुठभेड़ में मारा था, जब उसने पुलिस पर गोली चलाई थी। सवाल ये भी है कि साजिद के पास तमंचा या पिस्टल कहां से आई। यदि उसके पास पहले से थी तो उसने चाकू क्यों खरीदा था और क्यों उसी से घटना को अंजाम दिया।
चाकू बेचने वाले से भी हो रही पूछताछ
बदायूं। डबल मर्डर में प्रयोग किया गया चाकू साजिद ने जहां से खरीदा था, पुलिस ने उसे भी चिन्हित कर लिया है। एसएसपी के अनुसार, उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, एक ऐसा गवाह भी मिला है जिसने यह बताया कि साजिद ने उससे कहा था कि उसे खून की उल्टी जैसी हो रही है, इसलिए वह कहीं जा रहा है। शाम को करीब पांच बजे वह लौटकर आया तो उसके पास चाकू था। जावेद के अनुसार, जब उसने साजिद से पूछा कि चाकू क्यों लाया है तो साजिद ने कहा कि रमजान में गोश्त काटने के काम आएगा।
-----------
संबंधित खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
बाबा काॅलोनी में दो बच्चों की गला काटकर हत्या
https://sabkibaat.in/post/double-murder-update
-----------
बच्चों का हत्यारा पुलिस ने किया ढेर
https://sabkibaat.in/post/encounter-of-murderer
---------
बरेली में पकड़ा गया जावेद
https://sabkibaat.in/post/javed-caught-in-bareilly
--------
पकड़ा गया जावेद तो बोला- 'पुलिस के हवाले करा दो मुझे', देखें वीडियो
https://sabkibaat.in/post/javed-said-that-he-is-innocent