मदर एथीना स्कूल में बच्चों ने बनाए क्ले मॉडल, नारे भी लिखे

मदर एथीना स्कूल में बच्चों ने बनाए क्ले मॉडल, नारे भी लिखे

बदायूं। मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने और संवारने के साथ-साथ पहचानने के लिए कक्षा-प्लेग्रुप से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए ‘क्ले मॉडलिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इसका मुख्य विषय था ‘माई ब्लू प्लेनेट’। इसके अलावा कक्षा छह से कक्षा-10 के विद्यार्थियों के लिए ‘नारा लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था ‘क्राइ ऑफ अर्थ’। इसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धिमता एवं कला-कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सुंदर संदेश दिए।


विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की सह-शैक्षणिक गतिविधियां नवीन शिक्षा पद्धति का अभिन्न अंग है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के लिए सरल-सहज शिक्षा-प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनको जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना अनिवार्य है।


Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    Gundda raj up

    quoto
  • user by Ahsan ali

    Umda khanar

    quoto
  • user by उमेश कुमार

    Sahi kaha

    quoto