खैरी गोशाला में भी घोटाला, चारा खा रहे जिम्मेदारः भाकियू

खैरी गोशाला में भी घोटाला, चारा खा रहे जिम्मेदारः भाकियू

बदायूं। बिल्सी के अंबियापुर ब्लॉक के ग्राम खैरी में बनी गोशाला में गौमाता भूख प्यास से तड़प तड़पकर दम तोड़ रहीं है और ज़िम्मेदार अपना पेट भरने में लगे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन चढूनी का आरोप है कि खैरी गोशाला में भी घोटाला हो रहा है और प्रधान व सचिव गायों का चारा हड़प रहे हैं। 

भाकियू चढ़ूनी ने जनपद में अलग अलग ब्लॉक में गोशालाओं की स्थिति जानने के लिए कमेटी गठित कर रखी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अंबियापुर ब्लॉक के ग्राम खैरी में भाकियू चढूनी के बिल्सी तहसील अध्यक्ष इरशाद खां व अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अरशद खां ज़िला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद व जिला संगठन मंत्री बब्बू के नेतृत्व में खैरी गोशाला की स्थिति जानने पहुंचे। वहां मौजूद कर्मचारी से पता चला प्रत्येक गाय को एक दिन में सिर्फ़ दो किलो सूखा भूसा खिलाया जा रहा है। चोखर और हरा चारा का नामोनिशान भी नहीं मिला। कई गाय बीमार मिलीं व कई ने दम तोड़ दिया। बाकी गाय भूख प्यास से कमजोर स्थिति में मिलीं। कमेटी ने भाकियू चढूनी ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू को गोशाला की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उपजिलाधिकारी बिल्सी को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने जल्द इस मामले को शासन तक पहुंचाने की बात कही व सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा गोशाला के ज़िम्मेदार चारा घोटाला कर अपना पेट भर रहे हैं और गौमाता भूखी प्यासी तड़प रही हैं। ज़िलाध्यक्ष द्वारा गांव निवासी बब्बू, दिलशाद सैफी व रईस अहमद शाकिर को गौशाला पर नज़र रखने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    मरीज की बदहाली डॉक्टरों की कमियां दवा की कमी के लिए भाजपा जिम्मेदार

    quoto
  • user by Anonymous

    जनता की समस्याओं का समाधान में भाजपा सरकार फेल

    quoto
  • user by Anonymous

    Gundda raj

    quoto