दलाली के रुपये न मिलने से खिसिया गया था सगा साला, इसलिए कर दी भाजपा नेता की हत्या
कुछ दिन पहले विजय नगला में कर दी गई थी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या
पानी की टंकी के पास मिली थी लाश, बेटे की जगह ड्यूटी करने आए थे सुरेश
सबकी बात न्यूज
बदायूं। बिनावर क्षेत्र के विजय नगला गांव निवासी भाजपा नेता सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। भाजपा नेता की हत्या उनके सगे साले ने इसलिए कर दी थी, क्योंकि धोखे से कराए गए एक बैनामे की दलाली भाजपा नेता की वजह से नहीं मिल पाई थी। पुलिस ने भाजपा नेता के साले धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
------
ऐसे हुई थी भाजपा नेता की हत्या
बदायूं। भाजपा नेता सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या की यह वारदात पिछली 29 जुलाई की रात उस समय हुई जब वह अपने बेटे राहुल की गैरमौजूदगी में उसकी जगह ड्यूटी करने गए थे। राहुल जनजीवन मिशन में चौकीदार है। गांव स्थित पानी की टंकी पर उसकी ड्यूटी थी लेकिन वह किसी काम से दिल्ली गया था। उसकी जगह पर सुरेश चले गए थे। रात किसी वक्त धारदार हथियार से वार करके उनकी हत्या कर दी गई।
--------
भाजपा नेता ने कोर्ट में दर्ज करा दिया था धोखेबाजी का मुकदमा
बदायूं। पुलिस की विवेचना में पता चला कि मृतक सुरेश का सगा साला धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी विजय नगला जो मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला है और वहां से लगभग 25 वर्ष पूर्व सपरिवार विजय नगला में आकर स्थायी रूप से बस गया था। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमो की पैरवी व खर्चों के लिए धर्मेंद्र ने पैसे के लालच में धोखे से 26 जून को सामूहिक पारिवारिक जमीन को अपने बहनोई मृतक सुरेश के पिता विशुनलाल गुप्ता से इनके पारिवारिक व्यक्ति अजय गुप्ता निवासी सिकरोड़ी के नाम एक बीघा आठ बिस्वा जमीन करवा दी। इसके लिए अपनी दलाली
के एक लाख बीस हजार रुपये अजय गुप्ता से तय कर लिया। जब धोखे से कराये गये इस बैनामे के सम्बन्ध में जानकारी सुरेश चंद्र गुप्ता को हुई तो उन्होने इसका विरोध करते हुए सपरिवार बैनामे के दाखिल खारिज के विरुद्ध मुकदमा कोर्ट में दर्ज करा दिया।
-------
सबक सिखाने को कर दी बहनोई की हत्या
बदायूं। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी जब अजय गुप्ता को हुई तो उसने धर्मेन्द्र को पैसे देने से मना कर दिया। तब धर्मेन्द्र गुप्ता ने अजय गुप्ता से दलाली के तय किये गये एक लाख बीस हजार रुपये के लिए उस पर दबाव डालकर धमकी दी । इसी रकम को न मिलता देख धर्मेन्द्र गुप्ता ने अपने बहनोई को सबक सिखाने की मन में ठान ली थी और मैं मौके की तलाश में रहने लगा। भाजपा नेता का पुत्र राहुल जब दिल्ली गया तो उसकी जगह सुरेश के जाने का पता धर्मेंद्र को चल गया और वह रात में वहां पहुंच गया।
-------
लकड़ी की फंटी से किए कई वार
बदायूं। जब सुरेश गुप्ता रात करीब साढ़े 11 बजे अपने घर से ड्यूटी जाने को निकले तो धर्मेंद्र ने उनको अकेला जाता देख आवाज दी और उनके साथ चलने को कहा। टंकी के पास जाकर उसने लकड़ी की फंटी से सुरेश चन्द गुप्ता के पैर पर वार किया, जिससे वह लड़खड़ाकर गिर गए। इसके बाद उसी फंटी से उसने अपने बहनोई के सिर पर दो तीन बार और वार किया जिससे सुरेश वहीं पक्की इंटरलाकिंग ईंट पर गिर गए। सुरेशचन्द्र को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर अभियुक्त धर्मेन्द्र गुप्ता वहां से भाग गया। काफी खून बह जाने के कारण सुरेश की रात को किसी वक्त मौत हो गई। -------
मुख्य खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
- बदायूं में भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या, हत्यारे ने सिर और चेहरे पर किए वार