उद्गार संगठन की प्रवर समिति की बैठक में मनाया गया कवि सुनील कुमार सेठ का जन्म दिवस
वाराणसी। स्याही प्रकाशन के उद्गार सभागार में उद्गार संगठन की प्रवर समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल ही में प्रकाशित ‘उद्गार’ हिन्दी साझा काव्य संग्रह की सफलता पर समीक्षा करना और आने वाले साहित्यिक कार्यक्रमों की दिशा तय करना रहा।
साहित्यकारों ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए इसे पाठकों के बीच मिली लोकप्रियता को हिन्दी साहित्य के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ‘उद्गार’ हिन्दी साझा काव्य संग्रह का दूसरा भाग शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा। इस संबंध में प्रकाशन की नई नीति और संपादकीय दिशा तय करने के लिए आगामी दिनों में एक और बैठक बुलाई जाएगी।
बैठक के दौरान एक विशेष क्षण तब आया जब समिति ने वरिष्ठ कवि सुनील कुमार सेठ का जन्मदिवस पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर उद्गार के संस्थापक पं. छतिश द्विवेदी ‘कुण्ठित’ ने उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पहार और उपहार भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने बधाई और शुभकामनाओं के साथ उनके रचनात्मक जीवन की दीर्घायु की कामना की।
बैठक के अंत में उद्गार के अगले अंक की तैयारी, प्रकाशन की समय-सीमा, और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ। सभी प्रतिभागियों ने आशा व्यक्त की कि उद्गार का आगामी अंक न केवल साहित्यिक गुणवत्ता में बल्कि पाठक-सम्पर्क में भी नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।
इस मौके पर कवि राकेश चंद्र पाठक ‘महाकाल’, डॉ. अनिल सिन्हा ‘बहुमुखी’, हर्षवर्धन ममगाईं, कवयित्री शिब्बी ममगाईं, माधुरी मिश्रा, कथाकार ध्रुव सिंह चौहान ‘अरुण’, कवि जीएल पटेल ‘अयन’, रामकृष्ण मिश्र, बुद्धदेव तिवारी, शायर आशिक बनारसी, खलील अहमद ‘राही’, अंचला पांडेय एवं अभिषेक उपाध्याय सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ. लियाकत अली ‘जलज’ ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष विजयचंद्र त्रिपाठी ने किया।