बदायूं। बाइक लूटकर मौज मस्ती का प्लान बनाने वाले बदमाशों ने एक युवक की आखों में मिर्च पाउडर डालकर उसकी बाइक, अंगूठी और नकदी लूट ली लेकिन पुलिस ने उन्हें चार दिन बाद धर दबोचा। पुलिस ने लूट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि उनके पांच साथी फरार हैं।
विगत छह सितंबर को बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बैन निवासी लवलेश कुमार से बाइक सवार दो बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट लिया था। बदमाश उनकी बाइक, अंगूठी और नकदी लूटकर भाग गए थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को थाना बिल्सी व एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान रिसौली क्षेत्र में दो युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान एक बदमाश कमर खां उर्फ अजमेरी के पास से एक अंगूठी और एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए जबकि दूसरे बदमाश साहिब के पास भी तमंचा व कारतूस मिले।
-------
दुकान से खरीदे थे मिर्च पाउडर के दो पैकेट
बदायूं। पूछताछ करने पर साहिब और कमर खां ने बताय़ा गया कि छह सितंबर को रात में वे कासिम तथा फैज खां उर्फ आतंक के साथ दो मोटरसाइकिलो से लूट करने के इरादे से बिल्सी रोड पर आये थे। इस दौरान बिल्सी रोड पर गढौली भट्ठे के पास लवलेश बाइक से अकेले बिल्सी की तरफ जा रहा था। उन्होंने उसकी आंखो मे मिर्च पाउडर डालकर उससे उसकी बाइक, एक अंगूठी, एक मोबाइल, पर्स आदि छीन लिए। उन्होंने बताया कि कासिम, अयाज गाजी, फैज खां उर्फ आतंक, बबलू गद्दी व समीर आपस में दोस्त हैं जो जिले में अलग अलग जगहों पर घूम-घूमकर लूट एवं चोरी करते है। लूट के पैसे व माल से अपने खर्चे पूरे करते है। छह सितंबर को भी उन्होंने योजना बनाई थी कि कहीं से बाइक चोरी करते हैं, जिसे बेचकर मौज मस्ती करेंगे। उन्होंने मिर्ची पाउडर के दो पैकेट खरीदे थे। इसके बाद कमर खां उर्फ अजमेरी, साहिब व कासिम बाइक चोरी करने की तलाश में निकले तथा समीर, अयाज, फैज, बबलू दूसरे जगह पर निकल गये। उन्होंनें बताया कि उसी रात उन्होंने मुड़सैना खुर्द तिराहे से एक व्यक्ति की बाइक भी चोरी की थी।
--------
पुलिस ने इन्हें पकड़ा
- कमर खां उर्फ अजमेरी पुत्र इनायत निवासी आरिफपुर नवादा
- साहिब पुत्र दिलशाद निवासी जालंधरी सराय चांद खां वाली गली
------
पुलिस को इनकी है तलाश
- कासिम पुत्र बुद्धू निवासी खेड़ा नवादा
- अयाज गाजी पुत्र अश्फाक निवासी सालारपुर
- फैज खां उर्फ आतंक पुत्र हसीन खां निवासी जालंधरी सराय
- बबलू गद्दी पुत्र फौजी निवासी ग्राम बसन्तनगर थाना उझानी
- समीर पुत्र सलीम उर्फ सलीमुद्दीन निवासी तालंगाव थाना मूसाझाग