भारतीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
सबकी बात न्यूज
बदायूं। शुक्रवार को कृष्णा लॉन में भारतीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य वर्ग में राजनीतिक रूप से भागीदारी सामाजिक स्थिति एवं वैश्य समाज की प्रतिष्ठा को बरकरार ही नहीं अपितु इसे प्रगति के मार्ग पर पहुंचना होगा। वैश्य वर्ग में तथा वैश्य वर्ग के उपवर्गों में भी रोटी बेटी का साथ करना होगा जिससे वैश्य समाज आने वाले समय में पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर सके।
बरेली से आए वैश्य महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भारतीय वैश्य महासभा के उद्देश्यों को अलंकृत किया तथा वैश्य सभा के प्रधान महामंत्री संजीव वार्ष्णेय ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में सभी को बताया। आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के हितों की रक्षा करने वाले राजनीतिक पार्टी की प्रदेश सरकार बनाने में एक निर्णायक भूमिका में सिद्ध होगा, ऐसा सभी ने संकल्प लिया।
इससे पूर्व सभा के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक बदायूं महेश चंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर सभा का शुभारंभ किया। सभा का संचालन वैश्य समाज के राष्ट्रीय महासचिव सुबोध कुमार गोयल ने तथा सभा का आभार जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने दिया। सभा में उपस्थित पदाधिकारी में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव वार्ष्णेय, राजेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुबोध कुमार गोयल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ विकास गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव, सत्यवीर गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, जितेंद्र वार्ष्णेय सचिव, पंकज गुप्ता प्रवक्ता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, उज्जवल गुप्ता जिला महामंत्री सत्यनारायण गुप्ता वरिष्ठउपाध्यक्ष, मयूर गुप्ता, कमल रस्तोगी, जवाहर रस्तोगी, आरके राजन डॉ. आरसी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सदन गुप्ता, गोपाल गुप्ता, वेदभानु आर्य, प्रशांत गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय आदि वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे