बदायूं। शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एंड नर्सिंग शेखूपुर द्वारा ’शिखर विज्डम क्वेस्ट-2024’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 579 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।
परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एनसी प्रजापति, प्रभारी सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम तथा राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. श्रद्धा गुप्ता द्वारा किया गया। शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में इस कार्यक्रम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों द्वारा छात्रों को काउंसलिंग दी गयी, जिससे सभी छात्र-छात्राओं को अपने आगे कॅरिअर की राह बनाने में सहयोग मिला।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में अध्ययन, प्रतियोगिता-क्षमता तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है। डॉ. एनसी प्रजापति ने संस्थान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं से छात्र-छात्राओं में उत्साह बढ़ाने का काम करती है। परीक्षा परिणाम की घोषणा सोमवार को दोपहर तीन बजे संस्थान के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार वर्मा द्वारा की जायेगी।
अंत में संस्थान के चेयरमैन सुभाष थरेजा, राजन मेंदीरत्ता, विक्रान्त मेंदीरत्ता, करन थरेजा, प्रीति पाल एवं श्रीमती सारिका सिंह ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया और छात्र-छात्राओं को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित कीं। इस अवसर पर निदा परवीन, वामिक खान, डॉ. अब्दुल मलिक, मयंक पटेल, आकाश चांडक, दयाराम, शिखा वर्मा, मोनिका सिंह, हिमांशु सिंह सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।