हाउस टैक्स 10 प्रतिशत से अधिक और बिजली की दरों में अन्य प्रदेशों से अधिक वृद्धि न की जाए

हाउस टैक्स 10 प्रतिशत से अधिक और बिजली की दरों में अन्य प्रदेशों से अधिक वृद्धि न की जाए

आयकर रिटर्न की सीमा बढ़ाने और टोल टैक्स में 15 अगस्त से  कमी का स्वागत किया गया 

व्यापारियों की बैठक में बोले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल 

सबकी बात न्यूज

बदायूं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल एवं वरिष्ठ महामंत्री सचिन कंछल ने कहा कि पूरे प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हाउस टैक्स में भारी इजाफा किया जा रहा है जिससे व्यापारी समुदाय त्रस्त है। 

उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स की बढ़ोतरी पांच सौ से दो हजार गुना तक की गई है जो सरासर अन्याय है, जबकि हाउस टैक्स या कोई भी टैक्स 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। इसलिए व्यापार मण्डल ने निर्णय लिया है कि जिस जिले में हाउस टैक्स 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया जायेगा वहां व्यापार मंडल हाउस टैक्स के खिलाफ आंदोलन करेगा और किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगा। 

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रांतीय अध्यक्ष ने. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो मई को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ भेंट की थी और उनसे आग्रह किया था कि सभी नगर निगमों, नगरपरिषद, नगर पंचायतों को निर्देशित किया जाये और  बिजली की दरों में समीपवर्ती प्रदेशों से अधिक वृद्धि न की जाये।

प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि भारत सरकार ने इस बार अपने बजट में व्यापारियों सहित सभी के लिए 12 लाख तक की आय को करमुक्त कर दिया है।  प्रधानमंत्री का यह फैसला अत्यन्त सराहनीय है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 15 अगस्त 2025 से टोल से गुजरने वाले

व्यक्तिगत वाहनों का टोल शुल्क वर्तमान में 50 रुपये से घटाकर 15 रुपये कर दिया है। इस सुविधा से देश के सात करोड व्यापारियो की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इन सभी रियायतों का लाभ उठाएं।

श्री कंछल ने बदायूं के व्यापारियों की समस्याओ को लेकर डीएम और एसएसपी से भी वार्ता की। इससे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष का व्यापार प्रतिनिधि मडल ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्णदेव चांडक, महामंत्री यश मसीह,कोषाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा, संतोष शर्मा, अनिल माहेश्वरी, राहुल वर्मा, अमन साहू, रविबाबू साहू, आदेश शर्मा, मुकेश गुप्ता आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Robin

    Ye bas kuch din ka bawal hai election hote hi thanda ho jayega

    quoto
  • user by रिजवान

    Mujhe bhi ye photographer ki shararat lag rhi hai AJ sir ne sahi kaha hai bilkul

    quoto
  • user by Diwan

    Sabhi jagah yahi afwah udi hai

    quoto