इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन
बदायूं। इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत सत्र 2023 -24 एवं 2024 -25 में चयनित छात्र-छात्राओं की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता दातागंज तिराहा स्थित डी पॉल स्कूल में संपन्न हुई। नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन मुख्यालय से प्रोजेक्ट एसोसिएट निहारिका एवं अक्षिता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सीडीओ केशव कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव गुप्ता, केशव कुमार एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डीआईओएस लालजी यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अक्षिता, निहारिका, सारिका शर्मा, आकांक्षा गंगवार, डॉ. संदीप भारती, डॉ. सचिन एवं इंद्रेश कुमार ने मॉडल का निरीक्षण कर निर्णय प्रस्तुत किया। उच्च प्राथमिक स्कूल नगला डल्लू के दिनेश की पेडल चलित वाशिंग मशीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय हर्रायपुर बिसौली की नीलम की क्लॉथ्स ड्राइंग मशीन, उच्च प्राथमिक स्कूल कादराबाद समरेर के छात्र सौरव कुमार, ग्लोबल हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल ओरछी
बिसौली के छात्र चिराग चौधरी की फ्यूचरिस्टिक स्टिक फॉर ओल्डस, पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज कुंवरगांव के छात्र विजयकांत की जेस्चर कंट्रोल क्लीनिंग रोबोट, मदर्स पब्लिक स्कूल की छात्रा सृष्टि श्रीवास्तव का डुएल मोड टेबल फैन, गवर्नमेंट हाईस्कूल खुनक के विजय सिंह की स्मार्ट सोलर मेडिसिन स्प्रेइग मशीन का चयन किया गया।
सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजीव गुप्ता ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल की प्रशंसा की। सीडीओ केशव कुमार ने इंस्पायर योजना के संबंध में बताते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
डीआईओएस लालजी यादव ने अपने व्याख्यान में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के कार्य की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि विद्यार्थियों के साथ-साथ हमारे शिक्षकों ने भी बहुत परिश्रम किया है। बीएसए वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बेसिक के विद्यार्थियों का चयन होने पर विभाग को अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर गर्व है।
कार्यक्रम के संयोजक समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक चंद्रभान यादव ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अधिकारियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों समेत डी पॉल स्कूल के प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने किया। उन्होंने बताया कि 15 जून से प्रारंभ हुआ पंजीकरण 15 सितंबर तक चलेगा जिसमें जनपद के प्रत्येक शिक्षण संस्थान के कक्षा छह से 12 तक के अधिकतम पांच विद्यार्थी अपना पंजीकरण इंस्पायर मानक योजना के लिए करवा सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी को अपना नवाचार लिखकर देना है। साथ में अपनी बैंक डिटेल, आधार नंबर, नवाचार का फोटोग्राफ आदि अपने विद्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।
इस अवसर पर डॉ. रवि शर्मा, अंकित साहू, नवनीत सक्सेना, राहुल इंदवार, अजय सक्सेना, अजय कुमार इति गोयल, समीर सक्सेना, राजेश सिंह, अरुण मिश्रा, राहुल सक्सेना, ऋतु सक्सैना श्रीमती नूतन रानी, नावेद अहमद, भूमिराज सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।