डीजे पर डांस किया फिर एक-दूसरे से भिड़ गए...जानिये, कहां हुई कांवड़ियों में जमकर मारपीट
मौके पर पहुंची पुलिस, 16 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, आठ गिरफ्तार
बदायूं। डीजे पर डांस को लेकर दो गावों के कांवड़िये आपस में भिड़ गए। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव घटियारी और बरौर के कांवड़िये सोमवार को पटना देवकली मंदिर में जलाभिषेक करने गए थे। बताया जाता है कि जब वे लौटकर आ रहे थे तो गांव के पास पहुंचने पर बरौरा के कांवड़िये तेज आवाज में डीजे बजाने लगे। डीजे की धुन पर कुछ कांवड़िये डांस भी कर रहे थे। इसी बीच घटियारी के कांवड़िये भी वहां पहुंच गए और डीजे बजाने का विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से गाली गलौज और फिर मारपीट होने लगी। दोनों ओर से जमकर डंडे चले। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और आठ लोगों को पकड़ लिया। शेष लोग पुलिस को देखकर इधर-उधर भाग गए। बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
------
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-