बदायूं में इस जगह दिखे ड्रोन, ग्रामीण दहशत में...जांच की तो पता चला कि पेरिस से हनोई जा रही थी फ्लाइट
सीएसआई के अनुसार, मौसम के कारण रूट बदलकर चल रही हैं कई फ्लाइट, लोगों को हो रहा ड्रोन का भ्रम
बोले- 'अनावश्यक संदेह या डर न पैदा करें, अफवाहों पर भी न दें ध्यान'
सबकी बात न्यूज
बदायूं। कादरचौक क्षेत्र के गांव गौरामई में शुक्रवार रात ड्रोन उड़ने का शोर मचा तो ग्रामीण दहशत में आ गए। लोगों के इस डर को देखकर साइबर सुरक्षा सेल के अधिकारी अली राजा ने जांच की तो पता चला कि वह एक हवाईजहाज था जो पेरिस से हनोई जा रहा था। उन्होंने यह जांच फ्लाइट रडार के माध्यम से की ताकि मामला पुष्ट हो सके।
विगत कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन दिखाई देने का शोर मचा हुआ है। पिछले दिनों बगरैन में ग्रामीणों ने शोर मचाया था, जिसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। हालांकि जांच में ड्रोन जैसी कोई चीज वहां होने की वहां पुष्टि नहीं हुई। इधर, इस मामले को लेकर तमाम अफवाहें भी उड़ रही हैं। पुलिस भी इन अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कह रही है, लेकिन फिर भी लोग आसमान में लाइटें देखकर ड्रोन समझकर दहशत में आ रहे हैं।
इधर, शुक्रवार रात जब कादरचौक के गांव गौरामई में ड्रोन दिखने का शोर मचा तो साइबर सुरक्षा सेल के अधिकारी अली राजा ने तुरंत फ्लाइट रडार पर इसे चेक किया तो पता चला कि गांव के ऊपर से उड़कर जाने वाली फ्लाइट दिखी। इसके बाद आने वाली सभी फ्लाइट को देखा गया जो उसके बाद उस गांव के ऊपर से गईं। इससे ये पुष्टि हुई को वे ड्रोन नही बल्कि फ्लाइट थी जो पेरिस से हनोई वियतनाम की राजधानी जा रही थी। यह इस गांव के उपर से उड़कर गई थी। अली राजा ने बताया कि फ्लाइट रडार पर सभी प्लेन को साफ-साफ देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस समय मौसम के कारण कई फ्लाइट अपने निर्धारित रूट बदलकर उड़ाई जा रही हैं जो तमाम गांवों के ऊपर से गुजर रही हैं। इनकी लाइट देखकर ग्रामीणों को ड्रोन होने का डर पैदा हो रहा है।
-------
दिन में नही दिखती लाइट, इतनी ऊंचाई से कंट्रोल नहीं हो सकता ड्रोन
बदायूं। साइबर सुरक्षा सेल अधिकारी अली राजा ने बताया कि दिन में भी फ्लाइट उड़ती हैं लेकिन उनकी लाइट दिखाई नहीं देती। यदि रात में भी देखा जाए तो फ्लाइट निकलने के बाद धुंए की एक पतली लकीर जैसी 10-15 मिनट बाद दिख जाती है लेकिन लाइट देखकर ही ग्रामीण डर जाते हैं। उन्होंने बताया कि जितनी ऊंचाई पर लाइट दिख रही है, उतनी ऊंचाई से ड्रोन का कंट्रोल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत ये फ्लाइट की लाइट हैं। एक प्रतिशत यदि कुछ होगा भी तो किसी की शरारत हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन सब अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित रहे।