हादसे के बाद दस सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल, सड़क पर लहराती दिखाई दे रही है सफेद कार
बदायूं। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत और एक के गंभीर घायल होने की घटना के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार रोड पर लहराती दिखाई दे रही है, जिसमें चारों युवक सवार थे। चंद सेकेंड के इस वीडियो में लहराती हुई कार से उन लोगों को सबक लेने की जरूरत है जो रोड पर इस तरह ओवर स्पीड में वाहन चलाते हैं।
दो दिन पहले एआरटीओ ऑफिस वाले चौराहे के नजदीक सड़क हादसे में सम्भल जिले में तैनात तथा बदायूं के मोहल्ला कल्यान नगर निवासी हर्षित उर्फ राजा सक्सेना समेत उनके दोस्त हर्षित गुप्ता व रूबल पटेल की मौत हो गई थी जबकि अंकित कर्णधार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गाड़ी अंकित चला रहे थे जबकि हर्षित सक्सेना उनके पास वाली सीट पर तथा अन्य दोनों पीछे वाली सीट पर थे। सभी दोस्त लेखपाल की बर्थ डे पाटी मनाकर लौट रहे थे। घटना के बाद वायरल वीडियो में कार रोड पर किस कदर लहरा रही है, यह साफ दिख रहा है। सामने से आ रहे ट्रक के एकदम पास आकर जिस प्रकार का कट मारा गया है, वह बेहद खतरनाक है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि इस प्रकार खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाना ही युवकों की मौत का कारण बन गया।
------
देखिये क्या है, दस सेकेंड के वायरल वीडियो में
स्कार्पियो से बनाया गया था वीडियो
बदायूं। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को रूबल पटेल ने बनाया था जो हादसे से कुछ देर पहले इस गाड़ी के पीछे आ रही स्कार्पियो में बैठा था। इसके कुछ देर बाद वह आगे वाली गाड़ी में जाकर बैठ गया और हादसे का शिकार हो गया।
------
....तो क्या रेस लग रही थी दोनों गाड़ियों में
बदायूं। हादसे के बाद कई चर्चाएं चल रही हैं। एक चर्चा ये भी है कि पार्टी के बाद दोनों गाड़ियों में सवार युवकों में इस बात की बहस चली थी कि कौन सी गाड़ी को दादी की रसोई से सिंह हवेली तक पहुंचा देगा। इसी बात को लेकर दोनों गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज थी। बताया जा रहा है कि हादसे वाली गाड़ी की रफ्तार देखकर रूबल गाड़ी चला रहे अंकित को समझाने के उद्देश्य से उसकी गाड़ी में जाकर बैठ गया था, लेकिन किसी को पता नहीं था कि मौत ही उसे दूसरी गाड़ी में खींचकर ले जा रही है।
------
मुख्य खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
- बर्थडे मनाकर लौट रहे चार दोस्त हुए हादसे का शिकार, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर