भजनों पर झूम उठे भक्त, हर तरफ छाई वृंदावन की छटा

भजनों पर झूम उठे भक्त, हर तरफ छाई वृंदावन की छटा

बदायूं। श्री राधा रसिक बिहारी मंडल के तत्वावधान में द्वितीय प्राकट्य सेवा सौभाग्य महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार शाम से ही राजमहल गार्डन में रसिक जनों का आगमन आरम्भ हो गया, जिनका स्वागत मंडल के पदाधिकारियों द्वारा चन्दन-कुमकुम लगाकर तथा पटका धारण कराकर किया गया। आगन्तुकों के स्वागत में हुई पुष्पवर्षा ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। रसिकजन श्रीराधा रसिक 


बिहारी के शीशमहल के दिव्य रूप से सुसज्जित कुंज के दर्शन पाकर स्वंय को वृन्दावन के भावों से विलय पाकर आनन्दित हो उठे। श्रीराधा रसिक बिहारी जी की निर्मल छवि देखते ही बन रही थी। कुंज के दर्शन कर भक्तजन वृन्दावन और बरसाने की अनुभूति पाकर भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम का आरम्भ मंडल के वरिष्ठ सदस्य

कृष्ण गोपाल ने किया। सरस्वती का पूजन रामकिशन दास ने किया। भजनों की पावन फुहार का आरम्भ मंडल के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश के ‘बसा लो मुझे बरसाना‘ भजन से हुआ। रजत ने जब ‘छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे‘ भजन प्रस्तुत किया तो रसिक जनों के आखों के सामने किशोरी जी के बचपन का परिदृश्य जीवंत हो उठा। शिवम ने ‘नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है‘ भजन गाकर समां बांध दिया। राधा माधव मंडल, पीलीभीत के दीपू अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अर्पित शुक्ला ने जैसे ही ब्रजभाव भजन नौका की पतवार थामीं, तो रसिकजनों ने  श्रीराधा रसिक बिहारी के प्रेम में गोता लगाना आरम्भ कर दिया। श्याम संकीर्तन मंडल बिसौली के मनोज यादव ने अपने भजनों से रसिक जनों के मध्य बृजयात्रा का माहौल बना दिया। पठानकोट से पधारे अतुल कृष्ण शास्त्री मंच पर आये तो भक्तजनों ने

पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के मध्य मंडल की महिला सदस्य मंजरी गुप्ता, यशी सक्सेना, शोभा गुप्ता, पायल गुप्ता, उमा शर्मा, रीमा गुप्ता, शीतल गुप्ता, वर्षा वर्मा, निशा गुप्ता, आराधना, प्रगति, सलौनी, ऐश्वर्या सक्सेना, कशिश सक्सेना, वृन्दा, सौम्या, मनी गुप्ता, यामिनी, शिखा, रेशल, अराधना सक्सेना, अमीषा सक्सेना, रश्मि वर्मा, दिव्या सक्सेना सहित अन्य कुंज सखियों ने मंगल गान करते हुए बधाइयां प्रस्तुत की तो एक बारगी समूचा बरसाना ही मानो अवतरित हो गया। बिहारी जी के विश्राम का समय हो जाने के कारण महोत्सव का समापन हरप्रसाद मंदिर के प्रधान पुरोहित चन्द्रप्रकाश पाठक ने कुंज की आरती कर किया। महोत्सव में आये सभी

भक्तजनों का मंडल के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सहित रामकिशन दास, पंकज सक्सेना, राजेश शर्मा, कपिल रस्तोगी, ओमनारायण, अमित रस्तोगी, जितेन्द्र प्रकाश, दीपक वर्मा, नारायण प्रकाश, राम प्रकाश, जय प्रकाश, अजय प्रकाश, सचिन कुमार, संदीप वर्मा, विक्की देवल, पुष्पेन्द्र गुप्ता, राम प्रकाश, सत्यनारायण, राहुल, रजत, रोमी, पीडी अम्निहोत्री, कुलदीप गुप्ता, राम सक्सेना, शिवम सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    Gundda raj

    quoto
  • user by Anonymous

    मरीज की बदहाली डॉक्टरों की कमियां दवा की कमी के लिए भाजपा जिम्मेदार

    quoto
  • user by Anonymous

    जनता की समस्याओं का समाधान में भाजपा सरकार फेल

    quoto