पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन
मुकेश यादव को न्याय दिलाने के लिए जारी सत्याग्रह को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
मुकेश यादव को न्याय के लिए सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी रहा
सत्याग्रह स्थल पर कोई सुरक्षा न होने पर कांग्रेसियों ने रोष जताया।
सब की बात न्यूज
बदायूं। मृतक मुकेश यादव को न्याय दिलाने के लिए परिजनों द्वारा शुरू किया सत्याग्रह शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। सत्याग्रह को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है । पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह दद्दा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिवम सिंह राठौर, छात्र नेता अनूप यादव के अलावा कांग्रेस नेता सुनीता सिंह, चौधरी बफाती मियां, आलोक कुमार सिंह, प्रदीप सिंह आदि ने भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव का पहले दिन से ही सत्याग्रह को समर्थन है।
समर्थनदाताओं ने कहा कि यह लड़ाई अब एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सर्व समाज की है। मुकेश यादव की मौत कोई साधारण घटना नहीं है। यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसे दबाने की कोशिश की जा रही है।
सत्याग्रह पर रात में रुकने वाले परिजनों से जब बात की गई तो पता लगा कि रात्रि में प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती है। इस पर कांग्रेसियों ने रोष व्यक्त किया और प्रशासन से अपील की कि आंबेडकर पार्क में पीड़ित के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और उनकी बात सुनकर मांगों को पूरा किया जाए। किसी प्रकार की अनहोनी होने पर इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
सत्याग्रह के चौथे दिन जिला अस्पताल के सामने आंबेडकर पार्क में मुकेश यादव की पत्नी सुनीता यादव, मां लोंगश्री, बेटियां पूजा यादव, लक्ष्मी यादव, कोमल, भाई सोमवीर यादव व रामवीर यादव, पिता महेश यादव, पूर्व प्रधान रामनिवास यादव, संजय, अमरपाल यादव, टिंकू, परमवीर, अमरपाल यादव, रमेश, सतीश समेत दर्जनों परिजनों ने भागीदारी की। उनका कहना है कि एफआईआर में मुख्य आरोपितों ज्योति मेंहदीरत्ता और पंकज खुराना को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनसे पूछताछ तक नहीं की गई है। चूंकि आरोपी रसूखदार हैं और उन्हें भाजपा नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है इसीलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
-------
इससे संबंधित अन्य खबरों के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें-
- ज्योति मेंहदीरत्ता और पंकज खुराना के खिलाफ लंबा चलेगा सत्याग्रह, बढ़ सकती है मुश्किलें
- शराब कारोबारियों को बचा रही भाजपाः अजीत यादव
https://sabkibaat.in/post/sharab-karobariyon-ko-bacha-rahi-pulice-ajit-yadav
- नामजदों को अभयदान दे चुकी बदायूं पुलिस...सेल्समैन के परिवार वालों को धरना शुरू
- शराब सेल्समैन हत्याकांडः बदायूं पुलिस से नाउम्मीद...अब धरने पर बैठेंगे परिवार वाले
- खाकी और खादी का संरक्षणः पहले अंडरग्राउंड, फिर सौदा...अब बेखौफ घूम रहे सेल्समैन हत्याकांड के नामजद
- मुख्यमंत्री तक पहुंचा शराब सेल्समैन की हत्या का मामला, भूख हड़ताल और अनशन की चेतावनी
- अपनी बात पर अड़े मृतक सेल्समैन मुकेश के परिवार वाले, बोले- किसी का भरोसा नहीं, सबको खरीद लिया
- कांग्रेस आई शराब सेल्समैन के परिवार के साथ, बोले नेता- हत्या में शराब माफिया का हाथ
- जिस रवि बिहारी को सेल्समैन हत्याकांड का मुख्य आरोपित बता रही पुलिस...उसे लेकर भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- वीडियोः ज्योति मेहंदीरत्ता और पंकज खुराना पर हो कार्रवाई...एडीजी से मिले मुकेश के परिजन
-लूट की कहानी से संतुष्ट नहीं शराब सेल्समैन के परिवार वाले...बोले-नामजदों की हो गिरफ्तारी
- बदायूं पुलिसः दो मर्डर, दो-दो नामजद....पर एक मामले के दो नामजद गिरफ्तार, दूसरे के घूम रहे खुले
- नामजदगी के बाद पुलिस को नहीं मिल रहे ब्लूमिंगडेल के मैनेजर ज्योति मेंहदीरत्ता...अंडरग्राउंड हैं या कुछ और
...तो लूट के लिए की गई थी शराब सेल्समैन की हत्या, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
- हत्या के मामले में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता समेत चार पर एफआईआर