शेयर मार्केट में निवेश...जुआ या समझदारी
सब की बात न्यूज। आज तमाम लोग शेयर मार्केट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। तमाम लोगों का मानना है कि यहां से बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं तो कई लोग आज भी मानते हैं कि शेयर मार्केट एक प्रकार का जुआ है, जिससे बचना चाहिए। तो साथियों...एक बात यहां समझ लें कि शेयर मार्केट को पहले जहां जुआ या सट्टा समझा जाता था वहीं अब लोगों की अवधारणा इसको लेकर बदल चुकी है। कोरोना काल में डीमैट खातों की संख्या में जो बढोतरी हुई है, वह इस बात का साफ संकेत है कि शेयर मार्केट किसी प्रकार का जुआ या सट्टा नहीं है बल्कि निवेश का एक अच्छा साधन बन चुका है। हां...इसमें ट्रेडिंग और निवेश दोनों अलग बात हैं। ट्रेडिंग वह है जो हम रोजाना करते हैं यानी शेयर खरीदते हैं और उन्हें उसी दिन या कुछ फायदा या नुकसान होने पर बेच देते हैं जबकि निवेश वह है जो हम एक निश्चित अवधि के लिए करते हैं। यह शाॅर्ट टर्म या लाॅंग टर्म के लिए हो सकता है। शाॅर्ट टर्म यानी कम से कम छह महीने और लाॅंग टर्म यानी कम से कम एक साल। यदि निवेशक अच्छे शेयरों में एक निश्चित अवधि के लिए निवेश करते हैं तो बैंकों की एफडी के मुकाबले आकर्षक रिटर्न पा सकते हैं।
------
ऐसे समझें निवेश का गणित
- यदि कोई व्यक्ति दस हजार की एफडी किसी बैंक में करता है तो वह छह से सात प्रतिशत तक सालाना ब्याज पाता है। ऐसे में उसे एक साल बाद करीब 10650 रुपये प्राप्त होते हैं, वहीं यदि वह यही दस हजार रुपये किसी ब्लूचिप कंपनी के शेयर में एक साल के लिए डाल देता है तो इसमें ब्याज की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है। हालांकि यह शेयरों की संख्या और कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है लेकिन यदि पिछले रिकाॅर्ड की बात करें तो शेयर मार्केट में यह ब्याज बैंक की एफडी के मुकाबले काफी ज्यादा होता है। कभी कभी तो यह दोगुना भी हो जाता है। उदाहरण के लिए टाटा मोटर्स के एक शेयर का भाव सितंबर-23 में करीब 650 रुपये था जो मार्च-24 आते आते 950 को भी पार कर गया। यानी एक शेयर ने छह महीने में ही पैसे को करीब डेढ़ गुना कर दिया। यदि कोई व्यक्ति दस हजार के शेयर खरीदता तो उसे छह महीने में ही 14 हजार से ज्यादा रकम मिल जाती।
--------
ट्रेडिंग और निवेश दोनो अलग बातें
-शेयर मार्केट में काम शुरू करने से पहले एक बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग दोनों अलग- अलग बाते हैं। ट्रेडिंग में जहां फायदा और नुकसान में से किसी एक के होने की संभावना काफी ज्यादा होती है वहीं निवेश में नुकसान की संभावना नगण्य हो जाती है, बशर्ते अच्छी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाए। इसके लिए अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ली जा सकती है।
--------
आपको चाहिए जानकारी तो हम करेंगे निशुल्क मदद
- यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करके लाखों का फायदा करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप हमसे संपर्क करते हैं तो हम आपको निवेश का गुणा भाग बता सकते हैं ताकि आपको भी लाभ हो सके। इसके लिए आप हमारी वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। हमारे फेसबुक, इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर भी जाकर कमेंट में बता सकते हैं।