नशा सुंघाकर बालक का अपहरण, रस्सियों से बांधकर खेत में डाला...ग्रामीणों ने दो बदमाश पकड़े
बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव दासपुर से बदमाशों ने दस साल के एक बालक का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने बालक को पहले नशा सुंघाया और फिर बेहोशी की अवस्था में रस्सियों से बांधकर खेतों में डाल दिया। इधर बालक जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार वाले और ग्रामीण उसकी खोज में लग गए और उसे ढूंढ निकाला। दो बदमाशों को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
गांव निवासी मुनीश का दस वर्षीय बेटा रजनेश शनिवार दोपहर खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसी दौरान चार बदमाशों ने उसे रास्ते में पकड़कर नशा सुंघा दिया। जब रजनेश बेहोश हो गया तो बदमाशों ने उसे रस्सी से बांधकर खेतों में डाल दिया। इधर, जब काफी देर तक रजनेश घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई और वे खेतों के रास्ते उसे तलाश करने निकल पड़े। कुछ ग्रामीण भी उनके साथ हो लिए। जब वे एक खेत से होकर गुजर रहे थे तो उन्हें रजनेश की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण उस जगह पहुंचे तो वहां रजनेश रस्सियों से बंधा पड़ा था तथा चार लोग वहां बैठकर शराब पी रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दो बदमाश भागने में सफल रहे जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया।
-------
पैरों के निशानों के सहारे रजनेश तक पहुंचे ग्रामीण
बदायूं। बताते हैं कि जब रजनेश के परिवार वाले तथा ग्रामीण उसे ढूंढने निकले तो खेतों में रजनेश के पैरों के निशान उन्हें दिखाई दिए। इन निशानों का पीछा करते-करते ही वह रजनेश तक पहुंच गए और उसे छुड़ा लिया।
-------
....तो कहीं मानव तस्करी का मामला तो नहीं
बदायूं। कुछ ग्रामीणों के अनुसार, पास के गांव पाठकपुर के कई लोग आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। ये लोग मानव तस्करी का धंधा भी करते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रजनेश का अपहरण करके उसे कहीं बेचने की खातिर ले जाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपित दूसरे समुदाय के लोग बताये जा रहे हैं। परिवार वालों ने घटना की तहरीर दे दे है।