आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में बैनर पर एससी-एसटी लिखने का विरोध, टेप लगाकर छिपाया तो हुआ कार्यक्रम
बदायूं। जिला बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को जिला बार में मनाए गए आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में बैनर पर 'एससी-एसटी' शब्द लिखे जाने के कारण बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों समेत कई अधिवक्ता विरोध पर उतर आए। इस दौरान यहां हंगामा भी हुआ। बाद में बैनर पर लिखे 'एससी-एसटी' शब्द पर टेप लगाकर कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 134 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम किया जाना था। बताते हैं कि कार्यक्रम में जो बैनर लगाया गया था उस पर 'एससी-एसटी अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम' लिखा गया था। जब बार के कुछ पूर्व अध्यक्षों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने आपत्ति उठाई। बताते हैं कि इसके साथ ही एससी-एसटी वर्ग के अधिवक्ताओं द्वारा भीमराव आंबेडकर का चित्र भी जिला बार एसोसिएशन के मथुरा प्रसाद मेमोरियल हॉल में लगाने का प्रयास किया गया। इसका भी जिला बार के पूर्व अध्यक्षों समेत कई अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध किया। हंगामा होने पर आयोजकों को बैनर पर अंकित 'एससी-एसटी अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित' शब्दों पर टेप लगाकर उसको छिपाना पड़ा साथ ही मथुरा प्रसाद मेमोरियल हॉल में आंबेडकर का फोटो लगाने का निर्णय बदलना पड़ा। इसके बाद ही आंबेडकर जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू हो सका।
-----
ये कहना था अधिवक्ताओं का
बदायूं। विरोध करने वाले अधिवक्ताओं का कहना था कि जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं का संगठन है। किसी वर्ग विशेष के नाम पर संगठन चलाने वाले लोग अधिवक्ताओं की एकता में जाति और वर्ग के नाम पर फूट डालकर उनकी एकता और संगठन को कमजोर करना चाहते हैं। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ऐसे लोगों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। अधिवक्ताओं का कहना था कि वैसे भी किसी महापुरुष को किसी जाति या वर्ग की सीमा में नहीं बांधा जा सकता। अगर कोई जाति वर्ग का संगठन किसी महापुरुष को अपनी जाति या वर्ग तक सीमित रखकर उसके सम्मान में कोई कार्यक्रम आयोजित करेगा तो जिला बार एसोसिएशन सभी का विरोध करेगी।