एक साथी कार से उतरकर भागा, तीन बोरे भरे थे गांजे से
सबकी बात न्यूज
बदायूं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा, जिनके पास 75.890 किलो गांजा बरामद किया गया। ये लोग उड़ीसा से गांजा लाकर यहां बेचते थे।
अलापुर थाने की टीम विगत शनिवार को गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर बदायूं रोड से करीब 700 मीटर हसनपुर हुरियाई जाने वाले रोड पर एक कार को रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार भगा दी। पुलिस को देखकर एक युवक कार का दरवाजा खोलकर भाग गया जबकि दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने अपने नाम आलिम निवासी ग्राम आसपुर थाना अलापुर तथा पवन निवासी ग्राम फरीदपुर थाना अलापुर बताए। भागने वाले साथी का नाम उन्होंने मुकर्रम निवासी मसूदपुरा थाना उसहैत बताया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो तीन बोरे गांजे के भरे मिले, जिनका वजन 75.890 किलो तथा कीमत करीब 20 लाख आंकी गई।
-------
सस्ता लाकर महंगा बेचते थे गांजा
बदायूं। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग उड़ीसा से सस्ते दामों मे गांजा खरीदकर यहां महंगे दामों पर बेचते थे। आलिम ने बताया कि वे तीनों उडीसा से 75.890 किलो गांजा कार से ला रहे थे। पुलिस के डर के कारण अपने फोन बन्द कर दिये थे। जरूरत पडने पर कभी कभी खोलते थे। रास्ते में थोडा धीरे धीरे आये थे ताकि रात में पहुंचें। मुकर्रम ने अचानक आसपुर हुर्रियाई रोड पर लाइटें और पुलिस देखी तो वह उतरकर भाग गया था। आलिम भी भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसका जूता फंस गया। आलिम ने बताया कि वह व मुकर्रम इसी कार से काफी दिनो से उडीसा से गांजा लाकर बेच रहे थ। पवन उनके साथ कुछ दिन पहले से ही जुड़ा है। ------
ये रही गिरफ्तार करने वाली टीम
बदायूं। गांजा तस्करी करने वाले युवकों को पकड़ने वाली टीम में अलापुर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह, एसएसआई रामनाथ कनौजिया, सर्विलान्स प्रभारी धर्वेन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश कौशिक मय टीम शामिल रहे।