हत्या करके दिन भर घर में रखे रहे लाश, रात को ले जा रहे थे फेंकने, पुलिस ने दबोचा
बदायूं। शहर में एक युवक की उसके परिवार वालों ने ही गला दबाकर हत्या कर दी। दिन भर वे उसकी लाश को घर में रखे रहे। रात में स्कूटी पर रखकर लाश को ठिकाने लगाने जा रहे थे कि तभी गश्ती पुलिस ने धर दबोचा। हत्या करने वाले युवक के चाचा और सौतेला भाई हैं।
शहर के मोहल्ला पटियाली सराय निवासी राजू साहू ने दो शादियां की थीं। हालांकि दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है। पहली पत्नी का बेटा सनी और दूसरी पत्नी का बेटा गौतम साहू था। बताते हैं कि दोनों भाइयों में संपत्ति का विवाद चल रहा था। इसे लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा भी होता रहता था। आरोप है कि बृहस्पतिवार रात सनी
--मृतक गौतम साहू--
और उसके चाचा सतीश ने गौतम की गला दबाकर हत्या कर दी। दिन भर लाश को दोनों घर में रखे रहे। रात में लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से दोनों गौतम की लाश को पॉलिथीन में लपेटकर स्कूटी से घर से निकले। दोनों दातागंज रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहे थे कि तभी बीच में गश्त कर रहे दो सिपाहियों को उन पर शक हुआ। सिपाहियों ने स्कूटी रुकवानी चाही तो उन्होंने स्कूटी दौड़ा दी।
-----
बोले- गौतम ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
बदायूं। सिपाहियों ने जब दोनों का पीछा किया तो उन्होंने लाश को डीपॉल स्कूल के थोड़ा आगे अंधेरे में फेंक दिया। इधर पीछा करते आए सिपाहियों ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस के पूछने पर दोनों ने गौतम द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कहानी बनाई। ये भी कहा कि वे पुलिस के पचड़े में नहीं पड़ना चाहते थे इसलिए लाश फेंकने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
----
पोस्टमार्टम से खुला हत्या का राज
बदायूं। शुक्रवार को पुलिस ने गौतम के शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। इसके अलावा शरीर पर मारपीट के भी निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के घर के आसपास लगे सीसीटीवी भी देखे, इनमें वे स्कूटी से लाश ले जाते दिख रहे हैं।