पहले दुष्कर्म, फिर शरीर पर चाकू से करीब 50 वार...प्राइवेट पार्ट तक को चाकू से गोदा
मुरादाबाद। चारा लेने गई एक युवती के साथ दरिंदों ने बर्बरता और नीचता की पराकाष्ठा पार करते हुए न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसके शरीर पर चाकू से करीब 50 वार किए। इतने पर भी दरिंदे संतुष्ट नहीं हुए तो उसके प्राइवेट पार्ट को भी चाकू से गोद दिया और रस्सी से उसका गला कस दिया।
मामला मुरादाबाद के मैनाठेर क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली एक युवती शनिवार शाम को चारा लेने गई थी। युवती के पास घास काटने को दंराती और भरने के लिए प्लास्टिक का कट्टा भी था। रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। इसके बाद उन्होंने उसे खुद ही ढूंढना शुरू कर दिया। इसके बाद जब वे एक खेत के पास पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। वहां युवती का खून से लथपथ शव पड़ा था। बराबर में ही दंराती और कट्टा पड़ा था। प्राइवेट पास के पास से ज्यादा खून निकल रहा था।
सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और परिवार वालों से जानकारी की। लाश की हालत देखकर लग रहा था कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिवार वालों के अनुसार, गांव का ही एक युवक रफी उनकी बेटी को तंग करता रहता था। कई बार उसकी शिकायत उसके परिवार वालों से की लेकिन वह फिर भी नहीं मान रहा था।
-----
....तो कई लोग हैं वारदात में शामिल
मुरादाबाद। घटनास्थल की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात में कई लोग शामिल हैं। दरअसल, युवती जिस दंराती और कट्टे को लेकर गई थी, वहं वहां व्यवस्थित ढंग से रखा था। वहां पर संघर्ष के भी कोई निशान नहीं थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात में कई लोग शामिल थे। युवती के गले पर रस्सी कसने के निशान थे जबकि शरीर पर चाकू के करीब 50 वार थे। इधर, पुलिस ने आरोपित रफी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। उसकी कॉल डिटेल से यह भी पता चला है कि वह दिन में कई-कई बार युवती से बात करता था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था तथा उसे एक बार धमकी भी दी थी।