बदायूं। भीषण गर्मी व कड़ी धूप में प्यास के दृष्टिगत बदायूं यूथ ने ज़िला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य द्वार पर कैंप लगाकर राहगीरों को पानी वितरित किया।
इस मौक़े पर राकेश मौर्य ने कहा कि पहली बार इतनी गर्मी देखीं है कि जनमानस त्राहि-त्राहि करता नज़र आ रहा है। पानी को लेकर लोग परेशान रहते हैं। हैंडपंप की नगर में कमी है और अधिकतर हैंडपंप ख़राब पड़े हैं। अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि जनसेवा ही सर्वोपरि है। हम सबको अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन करते रहना रहना चाहिये। कहा कि यह प्याऊ कैंप लगातार स्थान बदलकर चालू रहेगा। इस मौक़े पर इमरान अहमद, रिहान अन्सारी, खुशाल शर्मा, मो. अनवर, अधिवक्ता मो. गासिम सद्दन शाह, खालिद अहमद, दानियाल अतहर, हिमांशु पाठक, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
---------
जल का संकट, न करें बर्वाद, जीवन बचाना भी होगा मुश्किलः संजीव
बदायूं। गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चल रहे भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में निशुल्क जल सेवा शिविर के 11वें दिन स्काउट गाइड ने प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि हरे-भरे पेड़ों के कटान और जमीन से निकल रहे कार्बन से ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है। जंगलों में आग और सूखा पड़ने से पूरा देश भीषण गर्मी और तेज धूप से त्रस्त है। जल का संकट मंडराने लगा है। जल की बर्बादी की तो जीवन बचा पाना भी मुश्किल होगा।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त अनमोल उपहार जल, पेड़-पौधे आदि का दोहन न करें। पेड़-पौधे ही धरती का श्रंगार और हमारे जीवन का आधार है। जिला सचिव आलोक कुमार पाठक ने शिविर का निरीक्षण किया। कहा कि निःस्वार्थ सेवा करने वाला राष्ट्र प्रहरी होता है। स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाकर उनकी दुआएं लीं। इस मौके पर निखिल चौहान, गाइड रेनू, स्काउट रंजीत कुमार, हिमांशु कश्यप, प्रेम कश्यप, हरिपाल आदि मौजूद रहे।