'लव, सेक्स और धोखा' ...ब्लैकमेल से आजिज आकर मोबाइल चार्जर के तार से घोंट दिया गला
पुलिस ने हिमानी हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने का किया दावा, हत्यारोपी ने कबूली हत्या की वजह
सब की बात न्यूज। हरियाणा के रोहतक की महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी बहादुरगढ़ निवासी सचिन है, जिसने ब्लैकमेलिंग के कारण हत्या करने की बात कबूल की है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह आरोपी से पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा।
रोहतक की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश बीते दिनों सूटकेस में मिली थी। इसके बाद पुलिस इसके खुलासे में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में सचिन नाम के
युवक को पकड़ा है। वह मोबाइल की दुकान चलाता है। पुलिस की मानें तो सचिन से पूछताछ में जो सामने आया है उसके अनुसार, सचिन पिछले एक साल से हिमानी के संपर्क में था। कथित लव के बाद दोनों में सेक्स संबंध भी बन गए थे। इसी बीच हिमानी ने संबंध बनाने के दौरान दोनों के वीडियो बना लिए थे। इसके बाद हिमानी ने सचिन को धोखा देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सचिन के अनुसार, वह उससे लगातार रुपये लेती रही थी। रुपये न देने पर फंसा देने की धमकी देती थी।
---------
गुस्से में आकर तार से घोंट दिया गला
सब की बात न्यूज। पुलिस की पूछताछ में सचिन ने बताया कि हत्या वाले दिन हिमानी ने उसे घर बुलाया था। इसी दौरान दोनों में रुपयों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने गुस्से में आकर मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया। इसके बाद वह अपनी दुकान पर आ गया। रात में उसने हिमानी की लाश को सूटकेस में बंद किया और सांपला बस स्टैंड के पास जाकर डाल दिया। पुलिस के अनुसार, सचिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
---------
आरोपी के पास से बरामद हुए जेवर और फोन
सब की बात न्यूज। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी सचिन के पास से हिमानी का फोन और जेवर भी बरामद हुए हैं। हत्या से जुड़ी और बातें खंगालने के लिए फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।
------
संबंधित खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
- सूटकेस में मिली इस महिला नेता की लाश...हाथ में लगी थी मेहंदी, गले में लिपटा था दुपट्टा