वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर जाएं
-----------------------
सब की बात न्यूज। मथुरा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमे पुलिस की अमानवीयता साफ दिखाई दे रही है। हालांकि अधिकारी इसे आवश्यक बल प्रयोग का नाम दे रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिस वाले एक व्यक्ति को घसीटकर गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। केवल अंडरवियर पहने इस व्यक्ति को पीटा भी जा रहा है। एक महिला पुलिस कर्मी भी इसमें दिखाई दे रही है। वीडिये मथुरा जिले के बलदेव इलाके का बताया जा रहा है। पिटने वाला व्यक्ति लगातार कपड़े पहनने और कोर्ट का वारंट दिखाने की बात कहता हुआ घर के दरवाजे की तरफ भागने का प्रयास करता दिख रहा है लेकिन पुलिस वाले उसे घसीटकर गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। महिला दरोगा अन्य पुलिस वालों को एक ईंट भी देती है, जिससे अन्य पुलिस कर्मी उससे व्यक्ति पर वार करते दिख रहे हैं।
----------
ये है मामला
- जानकारी के अनुसार, पुलिस 307 के आरोपी राकेश को पकड़ने गई थी लेकिन राकेश ने उनके साथ जाने से मना करते हुए कोर्ट का वारंट मांगा। पुलिस ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते हुए मारपीट की।
------
क्या बोले अधिकारी-
- इस संबंध में मथुरा के एडिशनल एसपी त्रिगुण बिसेन का कहना है कि 20 अक्टूबर 2023 को राकेश ने अपने पिता महावीर पर हमला किया गया था, जिसके कारण उस पर 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी राकेश काफी दिनों से फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर राकेश को पुलिस उसके गांव गिरफ्तार करने पहुंची। उस समय वह नहा रहा था। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने बचने का भरसक प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग का इस्तेमाल कर उसे पकड़ लिया। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।