वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय में हुआ संस्कृत प्रतिभा अन्वेषण प्रतियोगिता का आयोजन
सबकी बात न्यूज
बदायूं। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में संस्कृत प्रतिभा अन्वेषण प्रतियोगिता का आयोजन वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय में किया गया। इसके तहत संस्कृत गीत, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
सर्वप्रथम संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया दुबे ने प्रथम, संमावि इस्लामनगर के छात्र राघव शर्मा ने द्वितीय तथा पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा आराध्या गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ के छात्र गोविंद ने प्रथम, एनए इंटर कॉलेज बिल्सी के छात्र कौशल कुमार ने द्वितीय एवं पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
-------
इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय कदमः राजीव
बदायूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारी प्रमुख भाषा संस्कृत का प्रचार प्रसार बहुत आवश्यक है। इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृत संस्थान द्वारा प्रदेश स्तर पर किया जाता है जो बहुत ही सराहनीय कदम है। विद्यार्थियों को अपने देश की संस्कृति और गौरव से अवगत होना बहुत आवश्यक है। उस दिशा वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ लगातार सराहनीय कार्य कर रहा है।
-------
युवाओं को मिलता है संस्कृति का ज्ञानः वेदव्रत आर्य
बदायूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के संस्थापक आचार्य वेदव्रत आर्य ने कहा कि अपने देश की संस्कृति और गौरव से सभी को जुड़े रहना चाहिए और उस दिशा हम सभी को हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। संस्कृत संस्थान द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रतिवर्ष संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय कदम है। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से हमारे युवाओं को अपनी संस्कृति का ज्ञान मिलता है।
--------
निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल
बदायूं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नेहरू मेमोरियल डिग्री कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वैकुंठनाथ शुक्ला, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. वेदप्रकाश, राजकीय अभिनव विद्यालय आंवला के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव भारद्वाज एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता हर्षित शामिल रहे।
-------
ये रहे मौजूद
बदायूं। प्रतियोगिता के आयोजक वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ के प्राचार्य वेदमित्र आर्य ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। आयोजन में गुरुकुल के प्राचार्य वेदरत्न आर्य, प्रवक्ता सर्वेश कुमार गुप्ता, शिवसिंह यादव, वेदभानु आर्य, वेदप्रिय आर्य, वेदवीर आर्य, शकुन गुप्ता, अंकिता गुप्ता, अपर्णा सिंघल हिमांशु, लोकेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल महाविद्यालय सूर्यकुंड के प्रवक्ता वेदवीर आर्य ने किया।