बदायूं। प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक एवं मंत्री आबिद रजा को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर सपा की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूची सौंपी गई है उसमें सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा का नाम भी शामिल है। बरेली मंडल से वह इकलौते सपा के नेता हैं जो स्टार प्रचारको की सूची में शामिल हैं।
आबिद रजा की राजनीति में तेजतर्रार व सेक्युलर नेता की छवि है। इसी सेक्युलर छवि के कारण ही नगर निकाय चुनाव में उनकी पत्नी फात्मा रजा को हिंदू वोट भी काफी संख्या में मिला था। ओजस्वी वक्ता होने के कारण आबिद रजा के भाषणों का युवाओं में खासा क्रेज है।
-----
मुस्लिम नेताओं में भी बड़ा कद रखते हैं आबिद
बदायूं। पिछले कई चुनावों समेत इस उपचुनाव में भी बरेली मंडल से इकलौते आबिद ही पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। इससे पार्टी के मुस्लिम नेताओं में इनके बढ़ते कद का अन्दाजा लगाया जा सकता है। सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आबिद रजा को स्टार प्रचारक बनाया गया था। तब उन्होंने पूरे प्रदेश में पार्टी का प्रचार किया था। मौजूदा सांसद आदित्य यादव की जीत में भी काफी हद तक आबिद के योगदान को नकारा नहीं जा सकता।
--------
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-
....तो चुनाव लड़ेंगे आबिद रजा ?...किसको होगा फायदा, किसको पहुंचेगा नुकसान
https://sabkibaat.in/post/abid-raza-will-fight-loksabha-election-
- सपा में 'सियासी यतीम' हो चुका मुसलमान
https://sabkibaat.in/post/ex-minister-comment
- आजम के लिए सपा का रवैया....'जबरा मारे रोने न दे' : आबिद
https://sabkibaat.in/post/comment-of-abid-raza-on-azam-khan
- ' सपा समझ रही कि आखिर कहां जाएगा मुसलमान '....बोले पूर्व राज्यमंत्री
https://sabkibaat.in/post/comment-of-abid-raza
- सपाः रूठे होते तो मना लेते.....पर यहां कहानी 'बगावत' की है
https://sabkibaat.in/post/samajwadi-party-story