करीब एक महीने पहले किराना के थोक व्यापारी सुधीर यादव के गल्ले से लूटे थे रुपये
बदायूं। उझानी में दुकानदार से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मय असलहों के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके दो साथी भी पकड़े हैं। इनमें दो बदमाश बदायूं के तथा दो बरेली के हैं। घटना में लिप्त बरेली के एक बदमाश की तलाश की जा रही है।
विगत 18 अप्रैल को रात 10 बजे उझानी के मोहल्ला गंजशहीदा में दुकानदार सुधीर यादव उर्फ राजकुमार अपनी किराने के थोक सामान की दुकान बंद कर रहे थे कि तभी दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर गल्ले में से 70 हजार रुपये लूट लिए थे। सुधीर व उनके नौकर ने जब ईंट फेंककर बदमाश को मारी तो एक ने फायर कर दिया था। इसके बाद बदमाश गली में बाइक के साथ खड़े अपने तीसरे साथी के साथ भाग गए थे।
घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई थी। मुखबिर और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने गंजशहीदा, उझानी निवासी संजय यादव, बरेली के थाना सुभाषनगर की गंगानगर कॉलोनी विकास नगर निवासी आकाश गुर्जर, थाना सुभाषनगर के ही वार्ड संख्या 12 शांति विहार निवासी प्रियांशु शर्मा उर्फ प्रशांत उर्फ पंडित तथा उसहैत के गांव मुगरिया नगला निवासी जगवीर उर्फ झुन्नी उर्फ सिंघम को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे मय कारतूस बरामद किए गए। सभी को जेल भेज दिया गया।
-------
दुकानदार सुधीर को जानता था संजय
बदायूं। पूछताछ में बदमाश संजय ने बताया कि वह दुकानदार सुधीर के मोहल्ले गंजशहीदा का ही रहने वाला है तथा दुकानदार को अच्छी तरह जानता है और अक्सर इनकी दुकान पर आता-जाता रहता है। संजय यादव पूर्व में दुष्कर्म के एक मामले में जेल में रहा है। इस दौरान इसकी मुलाकात अपराधिक प्रवृत्ति के इरफान निवासी कादरचौक से हो गयी थी। इरफान के माध्यम से उसकी मुलाकात बरेली के रहने वाले रवि बिहारी, प्रियांशु शर्मा व दीपक पटेल से हुई। इन लोगों के साथ मिलकर संजय यादव ने दुकानदार सुधीर के यहां लूट की योजना बनाई। योजना के अनुसार 18 अप्रैल को संजय ने बरेली रहने वाले अपने तीन दोस्तों रवि बिहारी, दीपक पटेल व प्रियांशु शर्मा को शाम के समय उझानी बुलाया। यहां पर इरफान भी कादरचौक से उझानी आ गया। इरफान ने इन तीनों को लूट करने के लिए अपनी बाइक दी। इरफान और संजय यादव दोनों संजय के घर पर ही रुक गए जबकि रवि बिहारी, दीपक और प्रियांशु तीनों घटना करने के लिए दुकान के पास गये। प्रियांशु बाइक लेकर दुकान के पिछली वाली गली में खड़ा रहा तथा रवि बिहारी व दीपक पटेल ने दुकान पर जाकर तमंचा दिखाकर गल्ले से रुपये लूट लिये, फिर बाइक पर बैठकर फरार हो गये। इनके द्वारा घटना में करीब 30 हजार रुपये मिलना बताया गया है। प्रत्येक के हिस्से में छह हजार रुपये आए।
उल्लेखनीय है कि इरफान थाना कुवंरगांव से तथा अभियुक्त दीपक पटेल कुछ दिन पूर्व थाना बारादरी जनपद बरेली से गिरफ्तार होकर जेल में बंद हैं जबकि रवि बिहारी की तलाश की जा रही है।
--------
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
बदायूं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी एसआई धर्वेन्द्र कुमार, स्वाट टीम प्रभारी राजेश कुमार कौशिक तथा एसएसआई उझानी शिवकुमार अपनी टीम के साथ शामिल रहे।