एसएसपी ऑफिस के सामने खुद पर केरोसिन डालकर युवक ने कही यह बात...मच गया पुलिस में हड़कंप

एसएसपी ऑफिस के सामने खुद पर केरोसिन डालकर युवक ने कही यह बात...मच गया पुलिस में हड़कंप

बदायूं। एसएसपी ऑफिस के सामने सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक युवक ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे जब पकड़ा तो उसने कहा कि उसने जहर खा लिया है। यह सुनकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने शरीर में किसी प्रकार का जहर होने से इंकार कर दिया। 

नई सराय निवासी गुलफाम अहमद का अपनी पत्नी व ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। युवक की ससुराल मुजरिया में है। कुछ समय पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने सुलह कर ली थी। पुलिस के अनुसार, समझौते के तहत पत्नी अपने मायके में रह रही थी जबकि गुलफाम उसे घर बुला रहा थाससुराल वाले इसके लिए तैयार नहीं थे।

बताते हैं कि इसके बाद सोमवार को गुलफाम ने एसएसपी दफ्तर के सामने पहुंचकर खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद गुलफाम ने कहा कि उसने जहर खा लिया है। इस पर पुलिस उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गई लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि जहर नहीं खाया गया है। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    Bjp matlov kuchh bho

    quoto
  • user by Anonymous

    आपकी सेवा... समर्पण,.. ईश्वर कृपा..

    quoto
  • user by Anonymous

    किसानों का भुगतान होना चाहिए

    quoto