70 साल के आशिक के प्यार में अंधी हुई 50 की प्रेमिका...एक और पति चढ़ा आशिकी की 'बलि'
सब की बात न्यूज। मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या के बाद ऐसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है जब अपनी आशिकी के लिए पत्नियां अपने पति की बलि लेने से नहीं चूक रही हैं। अब ताजा मामला अमृतसर का है जहां 50 साल की एक प्रेमिका ने अपने 70 साल के प्रेमी के लिए अपने पति की हतया कर दी।
अमृतसर में कुछ दिन पहले रेलवे लाइन पर 55 वर्षीय कश्मीर सिंह की लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई। जांच में पुलिस का शक कश्मीर सिंह की पत्नी बलबिंदर कौर पर गया तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने 50 वर्षीय बलविंदर कौर और उसके 70 साल के प्रेमी अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बलविंदर कौर ने अपने आशिक अमर सिंह के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।
---------
ये था पूरा मामला
सब की बात न्यूज। पुलिस के अनुसार, आरोपित बलबिंदर कौर के अमर सिंह के साथ कई सालों से नाजायज संबंध थे। इसकी भनक बलबिंदर के पति कश्मीर सिंह को लग गई थी। उसने बलबिंदर को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं मानी। लगातार टोके जाने से परेशान बलबिंदर ने अमर सिंह के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। इसके बाद दोनों ने करीब चार दिन पहले तेज धार हथियार से कश्मीर सिंह की हत्या कर दी और इसके बाद रात को उसकी लाश को बाइक पर रखकर रेलवे लाइन पर फेंक आए।
---------
ऐसी ही और खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें-
- (वीडियो) खौफः पति को पता चली पत्नी की प्रेम कहानी तो प्रेमी को बुलाकर करवा दी पत्नी की शादी
https://sabkibaat.in/post/-video--khaub-when-the-husband-came-to-know-about-his-wife-s-love-story-he-called-her-lover-and-got-her-married
- पति को खिलाईं नींद की गोलियां, घोंट दिया गला...फिर मचा दिया हार्ट अटैक का शोर
https://sabkibaat.in/post/she-fed-sleeping-pills-to-her-husband-strangled-him--then-created-a-ruckus-about-a-heart-attack
- रात में सोता था पत्नी की लाश के साथ, दिन में करता था पड़ोसियों से बात...ऐसे की वारदात
https://sabkibaat.in/post/he-used-to-sleep-with-his-wife-s-dead-body-at-night-and-used-to-talk-to-neighbors-during-the-day----this-is-how-he-committed-the-crime
- एक मेरठ की 'मुस्कान' है, एक यहां की मुस्कान 'थी'...पति ने मारकर जमीन में दफना दिया