पति को खिलाईं नींद की गोलियां, घोंट दिया गला...फिर मचा दिया हार्ट अटैक का शोर
मेरठ जैसी वारदात बिजनौर में भी आई सामने, पत्नी ने पति की हत्या की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बिजनौर। मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद बिजनौर में वैसी ही घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने पति को पहले नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश किया और फिर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद पत्नी ने हार्ट अटैक से पति की मौत होने का शोर मचाया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र के गांव मुकरंदपुर निवासी 29 वर्षीय दीपक कुमार रेलवे स्टेशन नजीबाबाद में तैनात था। उसने 17 जनवरी 2024 को थाना नहटौर के गांव चौहड़वाला निवासी शिवानी के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों नजीबाबाद के आदर्शनगर में किराये पर मकान लेकर रहे थे। विगत शनिवार को दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद शिवानी उसे हार्ट अटैक होने का शोर मचाकर खुद ही डॉक्टर के पास ले गई।
मृतक के भाई मुकुल ने शिवानी पर हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शिवानी टूट गई और सच बता दिया। पुलिस के अनुसार, दीपक शिवानी पर शक करता था, जिसके चलते वह उसके साथ मारपीट करता था। दीपक शिवानी पर हल्दौर में अपने परिवार के साथ चलकर रहने का भी दबाव बना रहा था।
इसके बाद शनिवार को शिवानी ने नाश्ते में नींद की चार गोलियां मिलाकर दीपक को खिला दी। थोड़ी देर बाद जब दीपक बेहोश हो गया तो शिवानी ने उसका गला घोंट दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब गला दबाकर मारा जाना आया तो शिवानी का राजफाश हो गया।
--------
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-