वीडियोः भाजपा विधायक के भाई की हत्या....दरोगा बोला- 'दोष मेरा है, मैं मौके पर नही आ पाया'
पीलीभीत। पूरनपुर से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई साथ ही उनके परिजनों को भी पीटकर घायल कर दिया गया। दो पक्षों में हुए इस झगड़े में जमकर ईंट-पत्थर भी चले।
घुंघचाई क्षेत्र के गांव उदरहा निवासी 65 वर्षीय फूलचंद पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई थे। बताते हैं शनिवार को उनके परिवार की एक किशोरी उनके घर पर थी। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले कोटेदार महेंद्र के रिश्तेदार उसे घर से ले जाने लगे। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। उस समय तो मामला गाली गलौज तक ही रहा लेकिन शनिवार शाम को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जमकर लाठी-झंडे और धारदार हथियार चलने से फूलचंद की मौत हो गई। दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर भी चले जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलचंद की बेटी ज्योति, रामसहाय, रिश्तेदार कालीचरन, शिव कुमार, सोनपाल और कोटेदार महेंद्र पक्ष की ओर से
माया, शालिनी, सौम्या, रानीगंज निवासी रिश्तेदार दीपक सहित दोनों पक्षों के आठ घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया।
घटना के बाद एक दरोगा का वीडियो चर्चा में है, जिसमें दरोगा भीड़ से माफी मांगते नजर आ रहा है। दरोगा कह रहा है कि यह दोष मेरा है, जो मौके पर नहीं आ पाया। आप लोगों को मारना-पीटना हो तो मुझे मारिए। वीडियो वायरल होने के बाद अब ( देखें वीडियो)
क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। बता दें कि वारदात से पहले पुलिस को झगड़े की सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर आना मुनासिब नहीं समझा और हत्या जैसी वारदात हो गई।