बदायूं। प्यार का खुमार कुछ किशोरियों और युवतियों पर ऐसा चढ़ा कि वो घर से नकदी और जेवर लेकर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं घटनाओं में परिवार वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
-------
पिता कर रहे थे खेत की रखवाली, घर से भागी किशोरी
- थाना जरीफनगर के एक गांव निवासी ग्रामीण की 15 वर्षीय बेटी उस समय घर से भाग गई जब उसके पिता खेतों पर रात के समय फसल की रखवाली को गए हुए थे। उस समय किशोरी एवं उसकी मां घर पर मौजूद थीं। किशोरी घर से 20 हजार की नकदी और अपनी मां के लाखों रुपये के जेवर भी साथ ले गई। जब पिता सुबह घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। युवती के पिता ने युवक हारुन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
--------
डेढ़ लाख की नकदी और जेवर साथ ले गई युवती
- थाना उसावां के एक गांव निवासी 20 साल की युवती के पिता ने गांव के ही विष्णु, पंकज व वीरेश के खिलाफ युवती को बहला फुसलकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने कहा है कि बेटी घर से डेढ़ लाख रुपये नकद, पत्नी के मंगलसूत्र जेवरी अंगूठी सोने के झाले भी साथ ले गई है।
--------
15 साल की किशोरी प्रेमी संग गई
- थाना हजरतपुर निवासी एक व्यक्ति की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को सोनू निवासी दादूपुर बहला फुसलाकर भगा ले गया। उस समस लड़की के माता-पिता बाजार गए थे और लड़की घर में अकेली थी। युवती के पिता ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
--------
21 साल की युवती को बहलाकर ले गया युवक
थाना सिविल लाइंस बदायूं के एक गांव निवासी 21 वर्षीय युवती को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया। युवती के पिता ने लालपुल निवासी पिंटू मौर्य, मनोज मौर्य, तेजपाल आदि के विरुद्ध युवती को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के पिता का आरोप है कि जब उसने आरोपियों के घर पहुंचकर परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।