बदायूं। कई मुस्लिम युवतियों द्वारा घर वापसी कर हिंदू प्रेमियों से विवाह करने के बाद हिंदू धर्म अपनाने का सिलसिला महक खानम और रिफा बी ने और आगे बढ़ा दिया। बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने दोनों मुस्लिम युवतियों का उनके हिंदू प्रेमियो से विवाह कराया। इसके बाद महक खानम सोनम सक्सेना और रिफा बी ने रिया सागर बनकर अपने प्रेमियों के साथ सात फेरे लिए।
बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के आचार्य केके शंखधार द्वारा अब तक कई मुस्लिम युवतियों का विवाह उनके हिंदू प्रेमियों द्वारा कराया जा चुका है। मंगलवार को दो और युवतियों ने घर वापसी कर अपने प्रेमियों के गले में वरमाला डालकर उनके साथ सात फेरे लिए।
----------
रामपुर की रहने वाली है महक
बदायूं। महक खानम मूलरूप से रामपुर के मियांखेल की निवासी हैं। फिलहाल वह बरेली में थाना किला क्षेत्र के जखीरा मोहल्ले में रहती हैं। महक ने बरेली में मलूकपुर के रहने वाले अंश सक्सेना के साथ प्रेम विवाह किया है। सोनम के अनुसार, उसकी मुलाकात अंश से पड़ोस में आते-जाते हुई थी। मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे।
कहा कि हिंदू धर्म में उसकी काफी आस्था थी तथा वह हिंदू धर्म को पसंद करती थी। उसने बगैर किसी दबाव के अंश के साथ शादी करने का फैसला लिया है और बालिग होने के प्रमाण के साथ एफीडेबिट भी दिया है। उसका बरेली के एसएसपी को पत्र भी भेजा है जिसमें अपने परिजनों द्वारा उसके व अंश की जानमाल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
दूसरी युवती रिफा बी बरेली में थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव उदरा की रहने वाली है। उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने ही गांव के राहुल कुमार सागर के साथ विवाह किया है। अब उसने अपना नाम रिया सागर रख लिया है।
-----
अन्य संबंधित खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-
- 'इंस्टाग्रामी' मुहब्बत: मुस्लिम युवती ने घर वापसी कर हिंदू युवक से रचाया ब्याह
https://sabkibaat.in/post/-instagrammy--love-muslim-girl-returns-home-and-marries-hindu-boy
- धर्म परिवर्तन कर निशा बन गई 'राधिका' ...शादी हुई तो जमकर नाची
https://sabkibaat.in/post/nisha-became--radhika--after-converting-religion---danced-fiercely-when-she-got-married
- मिस कॉल..दोस्ती..प्यार...रूबीना से प्रीति बनकर प्रमोद संग बसाया घरबार
https://youtu.be/ilNaFHxJhhY?si=V3QZNV6Zi7i7XF-n
- 'साइना', 'शमा'... और अब 'फरहाना' ने पल्लवी बनकर धर्मवीर संग लिए सात फेरे
https://youtu.be/jexP-buX__Y?si=XeCKFhzOzWPEqToO
- अब बिहार की शमा बनीं 'पूनम'...शिवम संग लिए सात फेरे
https://youtu.be/5yaqREkU624?si=c1_FxLLU111ha57a
- इश्क की खातिरः साइना से 'सोनी' बन गई युवती, हिंदू धर्म अपनाकर आकाश से रचाया ब्याह