करवाचौथ पर बसपा सुप्रीमो की तस्वीर के साथ बनाई आपत्तिजनक 'रील'...पुलिस ने पकड़ा
सहारनपुर। फेमस होने के चक्कर में बनाई गई रील कई लोगों की जान जाने का कारण बन चुकी है तो इसी रील के चक्कर ने एक युवक को जेल की हवा खिला दी। इस युवक ने पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती की तस्वीर के साथ करवाचौथ पर आपत्तिजनक रील बनाई और उसे वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
जिले के गांव रामपुर कलां निवासी लवेश सैनी ने करवाचौथ पर एक रील बनाई थी। इसमें वह पूर्व सीएम मायावती की तस्वीर के सामने लोटा और छलनी लेकर करवाचौथ की पूजा करता दिखाई दे रहा है। इसमें बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है साथ ही एक भद्दा कैप्शन भी लिखा दिखाई दे रहा है। रील वायरल होने के बाद बसपा नेताओं समेत तमाम दलित संगठनों ने रोष जाहिर करते हुए पुलिस में इसकी शिकायत की जिसके बाद बेहट कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया युवक गांव के प्रधान विजेंद्र सैनी का भतीजा है।
--------
ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-
- ऑटो से सिर निकालकर खींच रहा था फोटो...पोल से टकराकर मौत
- मौत 'लाइव' : स्लोमोशन में बना रहा था रील, पैर फिसला तो जाल से कटकर गर्दन हुई अलग
https://sabkibaat.in/post/death--live--the-reel-was-being-made-in-slow-motion-when-the-foot-slipped-it-got-cut-by-the-net-and-the-neck-got-severed
- इस जिले में 'रील' बनी चार लोगों की मौत की वजह...बच्चा डूबा तो बचाने में तीन की और गई जान
https://sabkibaat.in/post/-reel--became-the-cause-of-death-of-four-people-in-this-district----when-a-child-drowned-three-more-lives-were-lost-in-saving-him-
- रील बनाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान...यहां बनाई तो होंगे परेशान