मुस्लिम सुहाना ने सोनी मौर्य बनकर की हिंदू शिवम से शादी, सात फेरे लिए...बोली- मेरी हिंदू धर्म में आस्था
बदायूं। मुरादाबाद की मुस्लिम युवती सुहाना को बरेली के हिंदू लड़के शिवम से प्यार हुआ तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। दोनों बरेली आए और अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने दोनों का विवाह वैदिक रीति रिवाज से कराया। दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई और सात जन्म तक रिश्ता निभाने की कसम खाई।
मुरादाबाद के मूढ़ापांडे इलाके के खाई खेड़ा की रहने वाली सुहाना की दोस्ती इंस्टाग्राम पर बरेली के शिवम से हुई। शिवम रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। बात बढ़ी तो मुहब्बत तक पहुंच गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। धर्म आड़े आया तो दोनों बरेली आचार्य केके शंखधार के पास आ गए। यहां सुहाना ने सोनी मौर्य बनकर शिवम के साथ सात फेरे लिए।
--------
(वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें) -
https://youtu.be/421m8uGj18c?si=XLnY95yVbOewQrX0
--------
सोनी बोली- मेरी हिंदू धर्म में आस्था, मर्जी से अपनाया हिंदू धर्म
बदायूं। डीएम को दिए प्रार्थन पत्र में सुहाना से सोनी बनी युवती ने कहा कि उसकी हिंदू धर्म में आस्था है और उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है। वह शिवम से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है।
-------
शिवम बोला- सोनी के परिवार वाले धमका रहे
बदायूं। शादी के समय शिवम ने कहा कि उसके मां बाप ने तो मुस्लिम युवती से शादी करने पर सहमति दे दी थी लेकिन सुहाना के घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे। वे लोग दबंग हैं और अब वे हम दोनों को धमका रहे हैं। उन दोनों समेत पूरे परिवार को उनसे जान का खतरा है।
-------
गंगाजल पिलाकर कराया शुद्धिकरण
बदायूं। शादी से पहले आचार्य केके शंखधार ने सुहाना का शुद्धिकरण गोमूत्र और गंगाजल पिलाकर कराया। उसके बाद विधि विधान से दोनों का विवाह कराया।
------
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-
- 'साहब! हिंदू से कर ली है शादी, परिवार वाले मार देंगे या झूठे मुकदमे में फंसा देंगे'
https://sabkibaat.in/post/-sir--i-have-married-a-hindu-my-family-members-will-kill-me-or-implicate-me-in-a-false-case-
- प्यार को मिली मंजिलः सवा साल बाद एक हुए फिरदौस जहां और मुकेश
- प्रेम में दीवानी अलीजा ने राजेंद्र से रचाया विवाह, बोली- 'बहुत मानती हूं राधा रानी को'
- महक खानम और रिफा बी...दो और मुस्लिम युवतियों ने जोड़ा सनातन से रिश्ता
https://sabkibaat.in/post/mehak-khanum-and-rifa-bee---two-more-muslim-girls-joined-sanatan
- 'इंस्टाग्रामी' मुहब्बत: मुस्लिम युवती ने घर वापसी कर हिंदू युवक से रचाया ब्याह
https://sabkibaat.in/post/-instagrammy--love-muslim-girl-returns-home-and-marries-hindu-boy
- सूरज के प्रेम में दीवानी हुई गुलफ्शा ने की घर वापसी, हिंदू बनकर किया प्रेम विवाह
- धर्म परिवर्तन कर निशा बन गई 'राधिका' ...शादी हुई तो जमकर नाची
- मिस कॉल..दोस्ती..प्यार...रूबीना से प्रीति बनकर प्रमोद संग बसाया घरबार
https://youtu.be/ilNaFHxJhhY?si=V3QZNV6Zi7i7XF-n
- 'साइना', 'शमा'... और अब 'फरहाना' ने पल्लवी बनकर धर्मवीर संग लिए सात फेरे
https://youtu.be/jexP-buX__Y?si=XeCKFhzOzWPEqToO
- अब बिहार की शमा बनीं 'पूनम'...शिवम संग लिए सात फेरे
https://youtu.be/5yaqREkU624?si=c1_FxLLU111ha57a
- इश्क की खातिरः साइना से 'सोनी' बन गई युवती, हिंदू धर्म अपनाकर आकाश से रचाया ब्याह
https://youtu.be/8ASCSNju5Z8?si=WQHGpAixRUGbNk2E